छत्तीसगढ़ : ट्रक से गांजा जब्त

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने एक ट्रक से करीब 1800 किलो गांजा जब्त किया है।  इसकी कीमत बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई;

Update: 2019-07-27 12:55 GMT

कोंडागांव । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने एक ट्रक से करीब 1800 किलो गांजा जब्त किया है।  इसकी कीमत बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र में कल शाम पुलिस ने एक ट्रक की तलाशी ली। आधे घंटे की जांच के बाद ट्रक में बनाए गए गुप्त चेंबर में 1790 किलो गांजा मिला। पुलिस ने ट्रक चालक संतोष गाड़वाल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि यह गांजा ओडिशा के कालीमेला, मलकानगिरी से खरीदकर मध्यप्रदेश के इंदौर ले जा रहा था। 

फरसगांव थाने के पास भी शुक्रवार को 52 किलो गांजा जब्त किया गया। इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। 

Full View

Tags:    

Similar News