नक्सली कैंप से नक्सलियों की सामग्री बरामद
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के जंगलों में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सली कैंप को तबाह कर वहां रखी नक्सलियों की सामग्री बरामद की है;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-14 17:29 GMT
दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के जंगलों में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सली कैंप को तबाह कर वहां रखी नक्सलियों की सामग्री बरामद की है।
पुलिस अधिक्षक अभिषेक पल्लव ने आज बताया कि किरंदुल, फरसेपाल और मिरतुर थाना इलाके की सीमा में जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान इंड्रीपाल नाम के गांव के जंगल में पुलिस दल को नक्सलियों के होने का पता चला। जवान आगे बढ़ रहे थे, मगर तभी नक्सलियों को भी पता चल गया। नक्सली यहां से भाग गए। कैंप से पुलिस को दो 315 बोर की रायफल, टेन्ट सामग्री, पिट्ठु, नक्सली वर्दी, आइईडी स्विच, टार्च, पालिथिन, रस्सी, छर्रा, दवाईयां, बैटरी, फटाका, नक्सली साहित्य मिले हैं।