एक माह के भीतर छत्तीसगढ़ की नई खेल नीति: रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को और भी अधिक प्रोत्साहन देने के लिए अपनी खेल नीति एक माह के भीतर ले आएगी;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को और भी अधिक प्रोत्साहन देने के लिए अपनी खेल नीति एक माह के भीतर ले आएगी। डा.सिंह ने आज यहां हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती (राष्ट्रीय खेल दिवस) के अवसर पर इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको वर्षों से अपनी खेल नीति का इंतजार था।
उन्होंने समारोह में विभिन्न खेलों के 316 खिलाड़ियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया। इनमें से 75 खिलाड़ियों को खेल अलंकरणों से और 241 खिलाड़ियों को नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
उन्होने कहा कि हम सबको उस दिन का बेसब्री से इंतजार है कि जब हमारे छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ी ओलंपिक में स्वर्ण पदक लेकर आएंगे और हम सब इसी स्थान पर उन्हें सम्मानित करेंगे। उन्होने नयी खेल नीति का जिक्र करते हुए कहा कि बस्तर से सरगुजा तक सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में आंचलिक खेलों और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक प्रावधान किए गए हैं।
पुरस्कारों की राशि में भी वृद्धि की जाएगी। अलग-अलग खेलों के लिए अकादमी का गठन किया जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। श्री अग्रवाल ने राज्य खेल अलंकरण समारोह को प्रदेश सरकार की एक अच्छी परम्परा बताया और कहा कि इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। प्रदेश के खेल मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने भी समारोह को सम्बोधित किया।