छत्तीसगढ़: बंदूक सहित नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में आज आधा दर्जन से अधिक नक्सलियों ने बंदूक सहित आत्म समर्पण किया। ;

Update: 2017-10-14 13:20 GMT

नारायणपुर।  छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में आज आधा दर्जन से अधिक नक्सलियों ने बंदूक सहित आत्म समर्पण किया। 

नारायणपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि आत्म समर्पित नक्सली वर्तमान नक्सली सगंठन से त्रस्त होकर नौ नक्सलियों ने बंदूक सहित बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिंन्हा के समक्ष आत्म समर्पण किया। 

उन्होंने बताया कि आत्म समर्पण नक्सलियों से नक्सली नेता संत्री डयूटी, भोजन पानी व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी थी। उसके साथ ही बंदूक चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया था। आत्म सर्मपित नक्सलियों में मंगतुराम, घासीराम, फगनुराम, सोमा उसेडी, सन्तु लुरेटी, शंभूनाथ, मूरा नेरटी, रैनू नूरेटी, कोया पोयाम हैं। इन्हें दस - दस हजार रूपए का इनाम दिया गया। ये सभी नारयणपुर जिले के कोहकामेटा के निवासी है। 

Tags:    

Similar News