छत्तीसगढ़ : कल से विधानसभा का मानसून सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा के कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के काफी हंगामेदार होने के आसार है;
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के काफी हंगामेदार होने के आसार है।
इस सत्र में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों की एक दूसरे को घेरने के लिए पूरी तैयारी है।
विपक्ष जहां कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जमीन से जुड़े मामलों तथा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी की है, वहीं सत्ता पक्ष ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के सरकारी जमीन पर कथित कब्जे को लेकर करारा जवाब देने की तैयारी की है।
सत्र के पहले दिन कल शाम भाजपा विधायकों की मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के आवास पर तथा कांग्रेस विधायकों की बैठक नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव के आवास पर आहूत की गई है जहां दोनो ही पार्टियों द्वारा एक दूसरे को घेरने की रणनीति तय की जाएगी।
आमतौर पर विपक्ष द्वारा ही सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश होती है, लेकिन इस बार विपक्ष के हमलों को कमजोर करने के लिए बघेल के जमीन मामले को सत्ता पक्ष ने उठाने की तैयारी की है।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति का विवाद भी इस सत्र में छाए रहने की उम्मीद है। श्री जोगी के पुत्र अमित जोगी मरवाही सुरक्षित सीट से विधायक है।
पिता के अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र रद्द होने के बाद उनके इस्तीफे की मांग को लेकर सदन के भीतर विवाद होने के पूरे आसार दिख रहे है।
यह सत्र 11 जून तक चलेगा,इसमें कुल आठ बैठके होगी। सत्र में अनुपूरक बजट के साथ ही अन्य विधाई कार्य निपटाए जायेंगे। कई संशोधन विधियेक भी पेश किए जाएंगे।