छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन की हालत नाजुक
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन की तबियत आज अचानक बिगड़ने के बाद उन्हे राजधानी के अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-14 12:24 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन की तबियत आज अचानक बिगड़ने के बाद उन्हे राजधानी के अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
राजभवन के सूत्रों ने आज यहां बताया कि काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे टंडन की तबियत आज सुबह बिगड़ गई जिसके बाद उन्हे अम्बेडकर अस्पताल ले जाया गया है।
अपुष्ट खबरों के अनुसार राज्यपाल को दिल का दौरा पड़ा है।उन्हे अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। खबरों के अनुसार उऩकी स्थिति नाजुक बताई गई है।
अस्पताल में वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए है। उनका इलाज जारी है।अभी तक कोई आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी नही की गई है।