छत्तीसगढ़: सेप्टीक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मददेड थाना क्षेत्र में सेप्टीक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-06-19 14:09 GMT

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मददेड थाना क्षेत्र में सेप्टीक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो युवकों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बीजापुर के पुलिस अधिक्षक मोहित गर्ग ने आज बताया कि मददेड़ थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली गाँव में शौचालय के सेप्टीक टैंक की सफाई करने पहले मकान मालिक एन्जा और शंकर मदनिया उतरे। इसके बाद पिता की आवाज नहीं आने पर उनका पुत्र पंकज मदनिया भी शौचालय टंकी के अंदर उतरा। पिता- पुत्र के बाहर नहीं निकलने पर दो मजदूर युवक भी टंकी में उतरे। इसी दौरान टैंक के अंदर जहरीले गैस लगने से चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। 

 गर्ग ने बताया कि घायलों काे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिये बीजापुर जिला चिकित्सालय भेजा गया है। मृतकों के नाम एन्जा मदनिया, एन्जा शंकर, एन्जा पंकज और डी कश्यप हैं। एन्जा मंदनीया राजनांदगांव की कृषि उपज मंड़ी सचिव थे और एन्जा पंकज मददेड़ के हायर सेकेण्डरी स्कूल में लिपिक था। 

Full View

Tags:    

Similar News