छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बसई पर रुकी, गृह मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
13 फरवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का आज से मध्यप्रदेश के दतिया जिले के बसई पर भी ठहराव शुरु हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2023-02-13 15:42 GMT
बसई:, 13 फरवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का आज से मध्यप्रदेश के दतिया जिले के बसई पर भी ठहराव शुरु हो गया।
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज इस ट्रेन को बसई से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
बसई दतिया की एक उप तहसील है। गृह मंत्री और दतिया विधायक डॉ मिश्रा के अनुरोध पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले इस ट्रेन का यहां ठहराव मंजूर किया था।