छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 16 सांसदों ने मिलकर चिठ्ठी लिखी

सांसदों ने लिखा है कि बस्‍तर में संघर्ष के दौरान डीजीपी रहे एसआरपी कल्लूरी की गतिविधियों की जांच की जाए और उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए।;

Update: 2019-02-13 14:50 GMT

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 16 सांसदों ने मिलकर आदिवासियों के साथ चल रहे संघर्ष पर विराम लगाने की मांग को लेकर चिठ्ठी लिखी है। सांसदों ने सीएम से अपील की है कि आदिवासियों का फेक एनकाउंटर, फेक सरेंडर करवाने वाले और रेप केस में आरोपी पुलिस जवानों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और साथ ही संघर्ष के दिनों में स्थान से हटाए हुए आदिवासियों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।

 

सांसदों ने आगे लिखा है कि बस्तर में संघर्ष के दौरान डीजीपी रहे एसआरपी कल्लूरी की गतिविधियों की जांच की जाए और उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए। वहीं राज्य सरकार से मांग है कि बड़े प्रोजेक्ट के लिए खनन कंपनियों को दी गई जमीनों की जांच के लिए पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीका अपनाएं । सांसदों ने चिठ्ठी में आदिवासी, पत्रकार, वकीलों के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की है।

सांसदों ने आगे कहा,कि वे सभी आदिवासी अधिकार राषट्रीय मंच की अावाज का समर्थन करते हैं। चिठ्ठी लिखने वालों में जितेंद्र चौधरी, एमडी सलीम, पी करुणाकरण, एम बी राजेश, राधेश्‍याम बिस्वास, बैद्य आदि शामिल हैं। सांसदों का कहना है कि मुठभेड़ के नाम पर आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार अौर गिरफ्तारी पर रोक लगे। जबकि उन अधिकारियों पर कार्रवाई हो जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सलवा जुडूम पर अाए 2011 के फैसले का उल्लाघन किया है।

Tags:    

Similar News