छत्तीसगढ़ :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया अपने मंत्रियों का चयन

छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल पर फैसला कर लिया;

Update: 2018-12-23 14:23 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल पर फैसला कर लिया है। मंत्रियों की सूची पर पार्टी आलाकमान की मुहर भी लग गई है। देर रात रायपुर लौटने पर मीडिया से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि प्रदेश के किस विधायक को कौन सा प्रभार दिया जाएगा, यह शपथ ग्रहण के बाद बताया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की सूची में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखा गया है। हमने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। उनसे मिलने के बाद ही शपथ ग्रहण की तिथि तय की जाएगी।
 

Tags:    

Similar News