छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर का किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच गए है
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच गए है।
आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के छत्तीसगढ़ आगमन पर #CGCM @drramansingh जी, अन्य मंत्रीगण व पार्टी पदाधिकारी उनका स्वागत करते हुए। #PMInCGVikasYatra pic.twitter.com/PxhLcfifNt
पीएम मोदी विशेष विमान से निर्धारित समय से लगभग 10 मिनट पूर्व ही माना विमानतल पहुंच गए,जहां उनका मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों,राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष नन्द कुमार साय एवं रायपुर के सांसद रमेश बैस सहित कई गणमान्य लोगो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
Chhattisgarh Chief Minister @drramansingh welcomed PM @narendramodi to Raipur. pic.twitter.com/9dtat4SJXZ
पीएम मोदी विमानतल पर कुछ देर रूकने के बाद नया रायपुर के लिए रवाना हो गए।वहां पर पीएम मोदी देश के पुहले एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण किया ।
पीएम मोदी इसके बाद भिलाई रवाना होगे। जहां पर भिलाई इस्पात संयंत्र के 18847 करोड़ की लागत से हुए आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।इसके बाद वह भिलाई में एक जनसभा को सम्बोधित कर दिल्ली वापस लौट जायेंगे।