छग : भारी मालवाहक वाहनों के विरुद्ध दूसरे दिन भी जा रही कार्यवाही

127 वाहन मालिकों को किया गया जुर्मानां;

Update: 2023-04-06 04:59 GMT

रायपुर। शहर से होकर गुजरने वाले रिंग रोड के सर्विस रोड में भारी मालवाहक वाहन चालकों द्वारा अवैध रूप से यातायात बाधित कर लापरवाही पूर्वक दूसरों की जान को संकट में डालते हुए नो पार्किंग पर वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार  जय प्रकाश बढ़ई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के निर्देशन पर  गुरजीत सिंह व  सुरेश धुव्र  उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर  के नेतृत्व मे थाना प्रभारी यातायात टाटीबंध के साथ टाटीबंध सीलतरा बाईपास मार्ग में मंदिर हसौद राष्ट्रीय राजमार्ग में थाना प्रभारी मंदिर हसौद एवं यातायात थाना प्रभारी कयाबांधा के द्वारा एवं सेजबहार मार्ग में थाना प्रभारी यातायात पचपेढ़ी नाका के द्वारा नो पार्किंग में खड़ी वाहनों के विरुद्ध  अभियान चलाया गया। उक्त आभियान कार्रवाई में 127 वाहन चालकों पर नो पार्किंग में वाहन खड़े करने के विरुद्ध कार्यवाही की गई। बता दें कि एक दिवस पूर्व भी आजाद चौक सीएसपी  मयंक गुर्जर के नेतृत्व में रिंग रोड एवं सर्विस रोड पर वाहन पार्क कर आवागमन बाधित करने वाले ट्रक चालकों पर कार्यवाही की गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News