छत्तीसगढ़ : मारपीट में एक युवक की मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में दो युवकों ने मिलकर एक परिचित को मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-07 14:17 GMT
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में दो युवकों ने मिलकर एक परिचित को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने आज जानकारी में कहा कि मृत युवक की पहचान तीस वर्षीय श्रवण के रूप में हुयी है। आरोपियों भुवन और राहुल को कल देर शाम घटना के कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया गया कि मोबाइल फोन को लेकर श्रवण और भुवन के बीच झगड़ा हुआ था और मारपीट में श्रवण की मृत्यु हो गयी।