छतरपुर: कार और टैंकर की टक्कर में 1 की मौत
दिल्ली के मेहरौली इलाके में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और टैंकर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-17 11:39 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली के मेहरौली इलाके में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और टैंकर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात यहां छतरपुर पहाड़ी के पास 100 फुटा रोड पर एक स्कॉर्पियो ने टैंकर को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर वहीं खड़े अन्य ट्रक से टकरा गयी।
इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।