छग : सीटीपीएल कंपनी के 3 मजदूर घायल
छत्तीसगढ में नगरनार इस्पात संयंत्र के तीन मजदूर आज गंभीर रूप से घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-21 23:25 GMT
जगदलपुर। छत्तीसगढ में नगरनार इस्पात संयंत्र के तीन मजदूर आज गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार नगरनार इस्पात संयंत्र में शाम कार्यरत सीटीपीएल कंपनी के साईट में किसी भारी मशीन को हाइड्रोलिक जैक के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा था।
इस बीच जैक का एक साइड का चैन टूट गया और मशीन गिरने से दूसरी ओर खड़े तीन मजदूर सुकुमार (24), सुरेन्द्र कुमार चौधरी (30) और प्रशांतो भौमिच घायल हो गए।
तीनों मजदूर पश्चिम बंगाल के बताये जा रहे हैं। जिनमें से सुकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों कर्मचारियों को कंपनी द्वारा जगदलपुर के एमपीएम अस्पताल लाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।