छग : आयरन लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कोरापुट-रायगढ़ रेललाइन पर गुरुवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस घटना से रेल यातायात प्रभावित हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-07 21:49 GMT
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कोरापुट-रायगढ़ रेललाइन पर गुरुवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस घटना से रेल यातायात प्रभावित हुआ।
एसएमआर जॉन खुजूर ने कहा कि ट्रेन बैलाडिला से आयरन भरकर विशाखापट्टनम जा रही थी।
उन्होंने कहा कि दमनजोड़ी के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे वीएसकेपी किरंदुल स्पेशल ट्रेन, समलेश्वरी हीराकुंड एक्सप्रेस रायगढ़ से ही लौट जाएंगी। यातायात प्रभावित होने के कारण जगदलपुर से हावड़ा जाने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी।