छग : प्रधानमंत्री से पानी मांगेंगे बीजापुर के आदिवासी

प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान बीजापुर में ग्रामीण आदिवासी पेयजल की मांग करेंगे;

Update: 2018-04-07 21:57 GMT

बीजापुर/बस्तर। प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान बीजापुर में ग्रामीण आदिवासी पेयजल की मांग करेंगे। ग्राम एरियनपाल के आदिवासी पिछले 8 वर्षों से लगातार जिला प्रशासन, शासन से पेयजल की मांग करते आ रहे हैं। इन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के जांगला दौरे पर बड़ी सौगात मिलेगी। 

ग्राम कोंगपल्ली के ग्राम पंचायत के सरपंच सुदरू कोडियम ने कहा कि कई वर्षों से एरियनपाल में पेयजल का संकट है। पिछले सात सालों से शासन-प्रशासन से लगातार पेयजल की मांग की जा रही है। पानी नहीं मिलने से समीप के खेत में एक गहरे गड्ढे में सिरने वाली पानी से अपना प्यास बुझा रहे हैं।

सरपंच सुदरू कोडियम ने कहा कि 14 अप्रैल को जांगला में प्रधानमंत्री के आगमन के अवसर पर इस गांव के 40 परिवार के लोग जिनकी आबादी 160 है। प्रधानमंत्री से मुलाकात कर पेयजल समस्या से अवगत कराएंगे और इन आदिवासियों को उम्मीद है कि अब उनकी मांग पूरी होगी।

Full View

Tags:    

Similar News