छग : दिल्ली में सिब्बल से सलाह लेकर लौटे भूपेश
छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी कांड में मचे सियासी बवाल के बीच रविवार को आनन-फानन में दिल्ली गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सोमवार को लौट आए;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी कांड में मचे सियासी बवाल के बीच रविवार को आनन-फानन में दिल्ली गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सोमवार को लौट आए। दिल्ली में भूपेश ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता कपिल सिब्बल से मुलाकात की।
इससे पहले, उन्होंने माना में विनोद वर्मा से मिलने की कोशिश भी की थी, मगर पुलिस ने मिलने नहीं दिया था।
भूपेश ने कपिल सिब्बल के साथ सीडी कांड मामले पर गंभीरता से चर्चा की और कानूनी सलाह भी ली। इसके बाद वे सोमवार को रायपुर लौट आए। सीडी कांड पर बनी रणनीति के तहत कांग्रेस जल्द ही प्रदेशस्तरीय आंदोलन शुरू कर सकती है।
भूपेश ने कहा, "मैंने सीडी कांड को लेकर कपिल सिब्बल से मुलाकात की है। उनसे इस मामले को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।"
मंत्री मूणत की कथित सेक्स सीडी को लेकर प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। इस मामले को उजागर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं। सीडी सार्वजनिक करने के आरोप में भूपेश बघेल पर भी रायपुर के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।