छग : सिम्स में शार्ट सर्किट से फिर लगी आग, बच्चे की मौत
छत्तीसगढ़ आर्युविज्ञान संस्थान सिम्स में आज सुबह 11 बजे शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया;
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आर्युविज्ञान संस्थान सिम्स में आज सुबह 11 बजे शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग से निकले धुएं चिल्ड्रन वार्ड व पीडियाट्रिक वार्ड में पहुंचने लगे। जिससे नवजात आईसीयू वार्ड में भर्ती बच्चों का दम घुटने लगा। आग की धुएं से एक नवजात की कुछ घंटे बाद मौत हो गई। वहीं एक नवजात की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सिम्स में मंगलवार को आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया। जिससे सिम्स के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर आग नहीं बुझ सकी। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। घटना के बाद नवजात इकाई में भर्ती बच्चों को आनन फानन में जिला अस्पताल व शिशु अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जहां कुछ घंटे बाद भाठापारा क्षेत्र के 6 दिन के एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं एक नवजात की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सिम्स में आगजनी की घटना के बाद बच्चों को दूसरे अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा था। इसी समय एक बच्चे के गुम हो जाने की खबर मिल रही है। सिम्स के नवजात शिशु गहन वार्ड में 40 बच्चे भर्ती थे। आगजनी की घटना से धुआं शिशु वार्ड में फैलने लगा।
ऐसे में वार्ड में भर्ती 12 बच्चों को जिला अस्पताल व शिशु अस्पताल शिफ्ट किया गया। सिम्स में आगजनी की घटना के बाद से जिला प्रशासन के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे। वहीं तखतपुर विधायक रश्मि सिंह भी सिम्स निरीक्षण के लिये पहुंची। उसके बाद शहर विधायक शैलेष पांडे ने सिम्स में जाकर वाडरें का निरीक्षण किया। वहीं सिम्स के डॉक्टरों से घटना की जानकारी ली। जिसके बाद पांडे जिला अस्पताल व शिशु अस्पताल में शिफ्ट किए गए नवजात बच्चों को देखने भी गए।