छग : 4 लोगों को गोली मार हवलदार ने की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार रात एक हवलदार ने अपने हथियार से चार लोगों को गोली मार कर खुदकुशी कर ली;

Update: 2018-03-12 22:21 GMT

रायपुर/बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार रात एक हवलदार ने अपने हथियार से चार लोगों को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। 

पुलिस अधीक्षक आई.के. एलसेला ने कहा कि जिले के डौडीलोहारा थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव में घटना रात 12 बजे के आसपास हुई। घटना में घायल तीन लोगों को बालोद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया गया है।

डौडीलोहारा थाने के टीआई रामशक्ति सिन्हा ने कहा कि रविवार रात थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव में किसी बात को लेकर इन चारों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद गुस्से में हवलदार फोकराम चंद्रवंशी ने सरकारी हथियार से 4 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

घटना में दसोदा बाई (60), मोहनदास (65), मनोज ठाकुर (28) और हरित कुमार (23) शामिल हैं। इनमें से तीन का इलाज बालोद जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं महिला को रायपुर रेफर किया गया है। इन लोगों को गोली मारने के बाद हवलदार ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस ने हवलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News