छग : आसमानी बिजली से 3 की मौत, 12 घायल
छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा ब्लॉक में आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर दो बजे की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-15 22:45 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा ब्लॉक में आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर दो बजे की है, जहां बोइरझिटी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से शिव शंकर निषाद, कौशल निषाद और लक्ष्मी ध्रुव की मौत हो गई, वहीं 12 अन्य घायल हैं।
घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर के अस्पताल ले जाया गया, दो की हालत सामान्य है और आठ घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में किया जा रहा है।
नेवरा थाना प्रभारी प्रमिला मंडावी ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से बोइरझिटी गांव के खेत में झोपड़ी बनाकर रह रहे तीन लोगों की मौत हो गई, घटनास्थल पर मौजूद 12 लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका उपचार जारी है।