छग : ओडिशा का 115 बोरी धान फिर पकड़ा गया

समर्थन मूल्य में धान बेचने ओडिशा के किसान खरीदी केंद्रों में पहुंच रहे हैं, लेकिन निगरानी टीम व क्राइम स्क्वॉड की टीम के तैनात होने से ऐसे किसान धान बेचने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं

Update: 2018-11-29 00:20 GMT

महासमुंद। समर्थन मूल्य में धान बेचने ओडिशा के किसान खरीदी केंद्रों में पहुंच रहे हैं, लेकिन निगरानी टीम व क्राइम स्क्वॉड की टीम के तैनात होने से ऐसे किसान धान बेचने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। मंगलवार को निगरानी और क्राइम स्क्वाड की टीम ने ओडिशा से धान लेकर आ रहे ट्रैक्टर को पकड़ा। जिसमें से 115 बोरी धान जब्त कर कार्रवाई के लिए सरायपाली कृषि उपज मंडी को सौंप दिया है। 

क्राइम स्क्वॉड प्रभारी परेश पाण्डे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गोंचाडीह ओडिशा से बिना नंबर की एक ट्रैक्टर से धान बेचने के लिए सरायपाली धान खरीदी केंद्र लाया जा रहा है। टीम ने सूचना पर बलौदा चौकी क्षेत्र के ग्राम सिरपुर में घेराबंदी कर ओडिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर को रोका। ट्रैक्टर के चालक ग्राम सिरपुर के बबलू मूटकिया पिता टेगनु (27) से टीम ने पूछताछ की। धान को ग्राम गोंचाडीह से सरायपाली मंडी बेचने के लिए ले जा रहा है। 

ट्रैक्टर में करीब 115 बोरी धान लोड है। इस संबंध में टीम ने कागजात पेश करने को कहा, लेकिन चालक कागजात पेश नहीं कर सका। उक्त कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी संजय राजपूत, प्रधान आरक्षक जनक उरांव, आरक्षक युगल पटेल, हेमंत नायक, अनिल मांझी, डिग्री नंद, रमाकांत साहू, ललित यादव, संदीप भोई शामिल थे।

Full View

Tags:    

Similar News