शतरंज : भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्न्रोणावल्ली तीन राउंड के बाद अजेय
भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्न्रोणावल्ली ने सोमवार रात को स्वीडिश ग्रैंडमास्टर निल्स ग्रैंडेलियस के साथ ड्रॉ खेला और तीन राउंड की समाप्ति के बाद मैन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खुद को अजेय बनाए रखा;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-26 17:19 GMT
आइल ऑफ मैन। भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्न्रोणावल्ली ने सोमवार रात को स्वीडिश ग्रैंडमास्टर निल्स ग्रैंडेलियस के साथ ड्रॉ खेला और तीन राउंड की समाप्ति के बाद मैन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खुद को अजेय बनाए रखा। विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त हरिका ने सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए लगातार तीसरी जीत का प्रयास किया लेकिन स्वीडिश जीएम ने उन्हें ड्रॉ पर मजबूर किया।
मैच के बाद हरिका ने कहा, "यह काफी पेचीदा राउंड था। शुरुआत से लेकर अंत तक इसकी पेचीदगी बनी रही। अंत तक पोजीशन साफ नहीं हो सके और इसी कारण यह राउंड अनिर्णित रहा।"
हरिका के नाम तीन राउंड के बाद दो जीत और एक ड्रॉ है। वह 160 खिलाड़ियों के बीच संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।