चेन्नई सुपर किंग्स ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए लोगों से सभी तरह की सावधानी बरतने की अपील की;

Update: 2020-03-16 16:28 GMT

चेन्नई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए लोगों से सभी तरह की सावधानी बरतने की अपील की है। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने कहा, "जब आप खेलते हैं तो खेलिए, काम करते हैं तो काम करिए। लेकिन सबसे महत्वणूर्ण सुरक्षा है। कोविड-19 से लड़ने के लिए सभी सावधानियां बरतें।"

Play while you play, work while you work, safety over everything else. Take all precautions against #COVIDー19. 🦁💛 pic.twitter.com/5xjdEMugg6

— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 16, 2020

भारतीय स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्चिन ने भी देशवासियों, खासकर चेन्नई में रह रहे लोगों से एक दूसरे से दूरी बाने की अपील की है।

अश्विन का कहना है कि तमिलनाडु के लोग इस चीज को मान नहीं रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि गर्मी कोरोनावायरस के प्रभाव को अपने आप कम कर देगी।

अश्विन ने रविवार को लिखा, "मैं दूसरे तरीके से कहूं तो चेन्नई में अभी तक आपस में दूरी बनाने वाली बात पर अमल नहीं किया गया है। इसका एक कारण यह है कि लोगों को लगता है कि गर्मी इस बीमारी को कम कर देगी और उनका विश्वास है कि कुछ नहीं होगा।"

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने लोगों से इस बीमारी को लेकर सावधान रहने की अपील की है।

Full View

Tags:    

Similar News