जेएनयू छात्र की मौत : माँ मानने को तैयार नहीं की बेटे ने आत्महत्या की ,साजिश का शक
चेन्नई ! जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एम.फिल छात्र जे. मुथुकृष्णन के परिवार के सदस्यों ने उसकी कथित आत्महत्या पर मंगलवार को संदेह जताते हुए मामले में जांच की मांग की।;
चेन्नई ! जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एम.फिल छात्र जे. मुथुकृष्णन के परिवार के सदस्यों ने उसकी कथित आत्महत्या पर मंगलवार को संदेह जताते हुए मामले में जांच की मांग की। मुथुकृष्णन की मां अलामेलु ने संवाददाताओं से कहा कि उनके बेटे की इस महीने घर आने की योजना थी।
उन्होंने कहा कि यह मानना मुश्किल है कि मुथुकृष्णन ने आत्महत्या की है।
इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने छात्र के परिवार को 300,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
मुथुकृष्णन ने कथित तौर पर दिल्ली में सोमवार की रात अपने दोस्त के घर पर फांसी लगा ली थी।
संवेदना व्यक्त करते हुए पलनीस्वामी ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों को मुथुकृष्णन का शव दिल्ली से उनके गांव सलेम जिला लाने के लिए जरूरी आदेश दिए गए हैं।
द्रमुक नेता एम.के.स्टालिन ने मुख्यमंत्री पलनीस्वामी से कहा है कि वह केंद्र सरकार से मुथुकृष्णन के मौत की विस्तृत जांच कराने के लिए कहें।