चेन्नई की महिला कारोबारी रीता लंकालिंगम मृत मिली
शहर की महिला कारोबारी रीता लंकालिंगम आज यहां अपने आवास पर मृत पाई गईं। रीता, लैंसन टोयोटा कार डीलरशिप की संयुक्त प्रबंध निदेशक थीं;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-12 19:49 GMT
चेन्नई। शहर की महिला कारोबारी रीता लंकालिंगम आज यहां अपने आवास पर मृत पाई गईं। रीता, लैंसन टोयोटा कार डीलरशिप की संयुक्त प्रबंध निदेशक थीं। पुलिस ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, रीता लंकालिंगम अपने बेडरूम से सुबह नाश्ते के लिए बाहर नहीं आईं तो नौकरों ने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा, उनका शव लटका हुआ पाया गया।
पुलिस ने कहा कि उनके पति लंकालिंगम मुरुगेसू बीती रात एक होटल में रुके थे और वह गुरुवार की सुबह घर पर नहीं थे।