चेन्नई : आग लगने से 4 की मौत

चेन्नई के एक अपार्टमेंट में सोमवार को आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई जिसमें दो बच्चे भी हैं। इन सभी की दम घुटने से मौत हुई है;

Update: 2017-05-08 13:29 GMT

चेन्नई। चेन्नई के एक अपार्टमेंट में सोमवार को आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई जिसमें दो बच्चे भी हैं। इन सभी की दम घुटने से मौत हुई है।

इसके अलावा पांच अन्य को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि, इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, वाडापलानी में एक अपार्टमेंट में सोमवार तड़के लगभग 4.45 बजे आग लगी, जिससे ग्राउंड फ्लोर पर पार्किं ग में खड़े कई दोपहिया वाहनों ने आग पकड़ ली।

अगा लगने से दम घुटने से चार लोगों सेल्वी (30), मीनाक्षी (60), शालिनी (10) और संजय (4) की मौत हो गई। 

पुलिस मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

Tags:    

Similar News