केमिकल कंपनी में भीषण आग
गुजरात के वलसाड जिले में आज तडके एक केमिकल कंपनी में भीषण आग लगने से बडे पैमाने पर माल-सामान का नुकसान हुआ।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-24 14:11 GMT
वलसाड। गुजरात के वलसाड जिले में आज तडके एक केमिकल कंपनी में भीषण आग लगने से बडे पैमाने पर माल-सामान का नुकसान हुआ। पुलिस ने बताया कि स्याही, प्लास्टिक फिल्म और लकडी पर सुरक्षा परत बनाने में इस्तेमाल होने वाले उच्च ज्वलनशील रसायन नाइट्रोसेलुलोज बनाने वाली कंपनी अबरामा स्थित आशा नाइट्रोसेलुलोज लिमिटेड में तडके अज्ञात कारणों से आग लग गयी।
आग में किसी जानी नुकसान की सूचना नही है पर माल और संपत्ति का बडा नुकसान हुआ है। वलसाड से आये अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया।