रंगभेद टिप्पणी के मामले में चेल्सी ने लगाया प्रशंसकों पर प्रतिबंध
मैनचेस्टर सिटी के फारवर्ड रहीम स्टर्लिग पर की गई रंगभेद की टिप्पणी के मामले में चेल्सी फुटबाल क्लब ने अपने प्रशंसकों पर ही प्रतिबंध लगा दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-11 12:47 GMT
लंदन । मैनचेस्टर सिटी के फारवर्ड रहीम स्टर्लिग पर की गई रंगभेद की टिप्पणी के मामले में चेल्सी फुटबाल क्लब ने अपने प्रशंसकों पर ही प्रतिबंध लगा दिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टैम्फोर्ड ब्रिज में शनिवार रात को खेले गए मैच के दौरान यह घटना हुई थी। इसमें चेल्सी को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
चेल्सी ने कहा कि वह इस मामले में चल रही जांच का पूरा समर्थन करता है। क्लब की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस रंगभेद की घटना के सबूतों के तहत कई प्रतिबंध और निलंबन होंगे।
क्लब ने कहा, "चेल्सी फुटबाल क्लब इस प्रकार की घटना की आलोचना करता है। हम इस प्रकार की आपराधिक कार्रवाई का समर्थन करते हैं।"
मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी की ओर से उनके प्रशंसकों को प्रतिबंधित किए जाने के फैसले की प्रशंसा की है।