चौटाला की रैली फ्लॉप, नीतीश के अलावा विपक्ष का कोई सीएम नहीं पहुंचा : सुशील

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने हरियाणा में श्री ओमप्रकाश चौटाला की सम्मान रैली को फ्लॉप बताया और कहा कि इसमें बिहार के मुख्यमंत्री (सीएम) नीतीश कुमार के अलावा विपक्ष के कोई और सीएम नहीं पहुंचे;

Update: 2022-09-25 23:26 GMT

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने हरियाणा में श्री ओमप्रकाश चौटाला की सम्मान रैली को फ्लॉप बताया और कहा कि इसमें बिहार के मुख्यमंत्री (सीएम) नीतीश कुमार के अलावा विपक्ष के कोई और सीएम नहीं पहुंचे।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि श्री देवीलाल की जयंती के बहाने विपक्षी एकता के लिए हरियाणा में आयोजित श्री ओमप्रकाश चौटाला की सम्मान रैली फ्लॉप शो साबित हुई। इसमें विपक्ष शासित दर्जन भर राज्यों में से श्री नीतीश कुमार के अलावा कोई मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि जिन 17 प्रमुख नेताओं को न्योता दिया गया, उनमें से केवल पांच पहुंचे।

श्री मोदी ने कहा कि दक्षिणी राज्यों के मुख्यमंत्रियों में केसीआर, विजयन, एमके स्टालिन तो दूर उत्तरी राज्यों के अरविंद केजरीवाल, अशोक गहलोत, ममता बनर्जी ने भी चौटाला से दूरी बनाए रखी।

उन्होंने कहा कि पटना में केसीआर से मिलने और दिल्ली में आधा दर्जन नेताओं से श्री नीतीश कुमार की ताजा मुलाकात कोई काम नहीं आयी। वे अपने मिशन में फिर फेल हुए।

Full View

Tags:    

Similar News