छत्तीसगढ़ में रहा ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ कैट को बन्द का काफी असर

कान्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आह्वान पर रिटेल में ऑनलाइन बिजनेस के बढ़ते दखल और इस क्षेत्र में एफडीआई के विरोध में आज आहूत भारत बन्द का छत्तीसगढ़ में काफी असर रहा;

Update: 2018-09-28 17:18 GMT

रायपुर। कान्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आह्वान पर रिटेल में ऑनलाइन बिजनेस के बढ़ते दखल और इस क्षेत्र में एफडीआई के विरोध में आज आहूत भारत बन्द का छत्तीसगढ़ में काफी असर रहा।

कैट के देशव्यापी बंद को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन दिया था जिसके कारण ऱाजधानी रायपुर में बन्द का काफी असर देखा गया। पेट्रोल पम्प,दवा की दुकानो सहित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहे।

आपात कालीन दवाओं के लिए दवा के थोक बाजार में अस्थायी व्यवस्था की गई थी। व्यापारियों ने घड़ी चौक पर सभा की जिसमें रिटेल में एफडीआई एवं ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते दखल पर रोक लगाने की मांग की गई।

व्यापारियों ने इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों को ई-कॉमर्स पॉलिसी पर ठोस नीति बनाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी कलेक्ट्रेट में जाकर सौंपा। राज्य के दूसरे शहरों से भी बन्द के असर की खबरे मिली है। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी ने छत्तीसगढ़ में बन्द के व्यापक असर रहने का दावा किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News