पंचायत चुनाव में तृणमूल के कार्यकर्ताओं पर हिंसा का आरोप: वाम दल

पांच वाम दलों ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बड़े पैमाने पर हिंसा करने का आरोप लगाया;

Update: 2018-04-06 18:31 GMT

नयी दिल्ली। पांच वाम दलों ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बड़े पैमाने पर हिंसा करने का आरोप लगाते हुए राज्य चुनाव आयोग से शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव करने की मांग की है और कहा है कि प्रत्याशियों को नामांकन पत्र भरने का अवसर दिया जाना चाहिए। 

मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी, भारतीय कमुनिस्ट पार्टी, अखिल भारतीय फारवर्ड ब्लाक, माकपा माले तथा सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया ने आज यहां संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में तृणमूल कांग्रेस की इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया और कहा है कि पहली बार देश में उम्मीदवारों को नामांकन करने से रोका जा रहा है। 

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने पत्रकारों से कहा कि आज सुबह यह हमला और तेज हो गया और उनकी पार्टी के नेता वासुदेव आचार्य तृणमूल के इस हमले में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि रामचंद्र डॉम के सिर पर भी चोट लगी तथा एक और कामरेड भी घायल हो गए हैं।

येचुरी ने बताया कि पहले मतदान बाधित किया जाता रहा है या बूथ लूटे जाते थे लेकिन यह पहली बार हो रहा है कि लाउडस्पीकर से यह घोषणा कर धमकी दी जा रही है कि विपक्षी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल न करें। उन्होंने कहा कि 17 राजनीतिक दल राज्य चुनाव आयोग के सामने इसके विरोध में धरना दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करे कि नामांकन पत्र दाखिल करते समय हमले न हों। भारतीय जनता पार्टी ने उच्चतम न्यायलय में याचिका भी दायर की है और कांग्रेस ने भी उच्च न्यायलय में मामला दायर किया है।

भाकपा के डी राजा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस स्थानीय स्तर पर लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रही है और यह चुनाव संहिता का सरासर उल्लंघन है। इसलिए चुनाव के अनुकूल माहौल बनाया जाना चाहिए। 

माकपा की कविता कृष्णन ने कहा कि तृणमूल ने राज्य में आतंक का माहौल बना दिया है। हमारी पार्टी के दफ्तरों पर हमले किये जा रहे हैं और पार्टी से जुड़े लोगों को चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने से रोका जा रहा है।

प्रेस कांफ्रेस में अखिल भारतीय फारवर्ड ब्लाक के डी कुमार और श्री प्राण नाथ भी मौजूद थे। पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में 58692 पंचायत सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। नामांकन पत्र दो अप्रैल से ही शुरू हो गये हैं, माकपा की ओर से तृणमूल द्वारा किये जा रहे हमलों का विवरण भी पेश किया गया। 

Tags:    

Similar News