किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चन्मय गोयल ने किया गोल्ड मैडल हासिल
सैक्टर 21 में किक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया के बैनर तले किक बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद द्वारा रविवार को आयोजित हुई;
फरीदाबाद। सैक्टर 21 में किक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया के बैनर तले किक बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद द्वारा रविवार को आयोजित हुई तीसरी फरीदाबाद जिला स्तरीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में 8 से 10 आयु वर्ग में रावल किडस पैराडाइज स्कूल के चौथी क्लास के स्टूडेंट चिन्मय गोयल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से गोल्ड मैडल हासिल कर अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में कई नामी गिरामी स्कूलों के करीब 300 बच्चों ने भाग लिया। चिन्मय गोयल की इस उपलब्धी पर रावल स्कूल के चैयरमैन सीबी रावल,अनिल रावल तथा स्कूल की प्रिंसीपल रचना बिंद्रा ने परिजनों को बधाई दी। प्रिसीपल रचना बिंद्रा ने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करना स्कूल के लिए गर्व की बात है। चिन्मय गोयल के कोच अमिर खान ने बताया कि प्रतियोगिता के तीन राऊंडों में चिन्मय गोयल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया। तीनों ही राऊंड में वह अपने प्रतिद्वंदी पर शुरू से हावी रहा।
कोच आमिर खान ने बताया कि अब चिन्मय गोयल को अगले माह 17 से 20 अक्टूबर को देहरादून में होने वाली राष्ट्र स्तरीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयारी कराई जाएगी। इससे पहले मई 2019 में आयोजित हुई 5वीं जिला फरीदाबाद वुशू प्रतियोगिता के सब जूनियर लडक़ो के 44 किग्रा भारवर्ग में भी चिन्मय गोयल ने गोल्ड मैडल हासिल किया।
-मई 2018 में किक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित हुई जिला स्तरीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में चिन्यम गोयल ने सिल्वर मैडल व वर्ष 2018 में आयोजित हुई चौथी जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में ब्रांज मैडल प्राप्त किया था।