चंडीगढ़: बुढा नाले की सफाई में विशेष टास्क फोर्स
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को हिदायतें दी हैं कि टास्क फोर्स का गठन चुने हुये नुमांइदों, तकनीकी विशेषज्ञों पर आधारित हो;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-16 16:51 GMT
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुढा नाले को गंदे पानी से मुक्त कराने के लिये नामधारी बाबा उदय सिंह की अगुवाई में विशेष टास्कफोर्स के गठन के आदेश दिये हैं।
आज यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस टास्क फोर्स के संरक्षक बाबा उदय सिंह होंगे और वो दो माह के भीतर मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट देंगे।
उन्होंने स्थानीय निकाय विभाग को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों की मौजूदा क्षमता 516 एमएलडी से बढ़ाकर 675 एमएलडी करने के अलावा उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषित पानी की निकासी के शोधन की सुविधाओं में वृद्धि करने के बारे में प्रस्ताव भेजने को कहा है ।
उन्होंने औद्योगिक विभाग को निर्देश दिये हैं कि बुढा नाले में विषैले तत्व की सफाई के काम को समय पर पूरा करने में तेजी लायी जाये।