चंडीगढ़ : 18 नवंबर से जनक्रांति यात्रा का सातवां पड़ाव
जनक्रांति यात्रा के साथ होगा रैली का आयोजन;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-29 15:56 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बहुचर्चित जनक्रांति यात्रा का सातवां पड़ाव 18 नवंबर को हिसार के बरवाला में होगा।
यह जानकारी एवं लोक सभा में कांग्रेस पार्टी के सचेतक दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज यहां जारी एक बयान में दी। उन्होंने बताया कि उस दिन वहां पर एक रैली का आयोजन भी किया जाएगा।
इससे पूर्व हुड्डा ने बृजभूमि के होडल, खादर के समालखा, मेवात के पुनहाना, पंजाबी बेल्ट में टोहाना, अहिरवाल में महेंद्रगढ़, सिख बेल्ट में पेहोवा में जनक्रांति यात्रा के अंतर्गत रैलियों का आयोजन कर चुके हैं।