चंडीगढ़ : जीएसटी बिल को बजट सत्र में पेश करने को मंजूरी
पंजाब मंत्रिमंडल ने कल से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में पेश किये जाने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बिल के प्रारूप को आज मंजूरी दे दी;
चंडीगढ़। पंजाब मंत्रिमंडल ने कल से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में पेश किये जाने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बिल के प्रारूप को आज मंजूरी दे दी ।
इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया ।
पंजाब के राज्यपाल को पेश की जाने वाली पांचवे राज्य वित्त आयोग की रिपोर्ट को भी मंजूरी दे दी गयी ।
बैठक में बजट सत्र के दौरान मार्किट कमेटियों के चेयरमैनों की नियुक्ति संबंधी प्रारूप बिल और पंजाब कृषि उत्पादन मार्किज एंड बिल 1961 में संशोधन लाने का भी फैसला किया गया है।
बैठक में जीएसटी संबंधी राज्य बिल के कानून का रूप लेने के बाद पंजाब म्यूनिसिपल फंड एक्ट 2006 और पंजाब म्यूनिसिपल बुनियादी ढांचा विकास एक्ट 2011 को इसमें बदले जाने के लिए मार्ग प्रशस्त होगा ।
इससे राजकोष को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे 100 प्रतिशत वैट और पैट्रोलियम उत्पादों और शराब के साथ एकत्र होने वाला अतिरिक्त टैक्स खजाने में जमा होगा।