चन्दौली में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरायी, एक की मृत्यु चार घायल

चन्दौली ! उत्तर प्रदेश में चन्दौली के नौगढ़ क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जबकि चालक समेत चार अन्य घायल हो गये।;

Update: 2017-03-15 22:03 GMT

चन्दौली  !  उत्तर प्रदेश में चन्दौली के नौगढ़ क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जबकि चालक समेत चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमदहां निवासी मंगरू कल रात सोनभद्र जिले के पटनवां गांव रिश्तेदारी में गया हुआ था। वह परिवार के साथ कार में सवार होकर लौट रहा था। नौगढ़-सोनभद्र मार्ग पर तेंदुआं गांव के पास उसकी कार का अगला टायर फट गया । उसके बाद कार चालक के अनियंत्रित से बाहर हो गयी और सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकरायी। हादसे में चालक समेत कार में सवार पांच लोग घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया ले जाते समय बाढू यादव(52) की रास्ते में ही मृत्यु हो गयी।
गम्भीर रुप से घायल चार लोगों काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

Tags:    

Similar News