महाराष्ट्र में 2-3 दिन में सरकार बनने के आसार : ठाकरे

महाराष्ट्र में कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) और शिव सेना के नेताओं की आज शाम हुयी बैठक के बाद शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि बैठक में बातचीत सकारात्मक रही

Update: 2019-11-23 02:27 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) और शिव सेना के नेताओं की आज शाम हुई बैठक के बाद शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि बैठक में बातचीत सकारात्मक रही और जिस तरह से बातचीत आगे बढ़ रही है उससे उम्मीद है कि अगले 2-3 दिन में सरकार बनाई जा सकती है।

श्री ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि कल सभी दलों के नेता एक साथ संवाददाताओं से बात करेंगे और तभी सारी बातें बतायी जाऐंगी।

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि बैठक में श्री ठाकरे के नेतृत्व पर सबने सहमति जतायी है लेकिन कुछ अन्य मुद्दों पर अभी और चर्चा होगी उसके बाद ही अंतिम निर्णय पर पहुंचेगे।

Full View

Tags:    

Similar News