चैम्पियंस ट्रॉफी : 191 रनों पर ढेर हुआ दक्षिण अफ्रीका
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों पर ही ढेर कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-11 18:27 GMT
लंदन। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों पर ही ढेर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 44.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी।
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 53 रन बनाए।