चैंपियंस लीग : एटलेटिको मैड्रिड ने मौजूदा चैंपियन लिवरपूल को किया बाहर

एटलेटिको मेड्रिड ने प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे लेग में मौजूदा चैंपियन लिवरपूल को 3-2 (एग्रीगेट स्कोर 4-2) से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया;

Update: 2020-03-12 17:19 GMT

लिवरपूल। एटलेटिको मेड्रिड ने प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे लेग में मौजूदा चैंपियन लिवरपूल को 3-2 (एग्रीगेट स्कोर 4-2) से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रेड्स नाम से मशहूर लिवरपूल की टीम बुधवार रात यहां खेले गए मुकाबले में हाफ टाइम तक 2-0 (एग्रीगेट स्कोर 2-1) से आगे थी।

हाफ टाइम के बाद मैच में कुल तीन गोल देखने को मिले और ये तीनों गोल इंजुरी टाइम में हुए।

इंजुरी टाइम में 94वें मिनट में पहले तो रोबटरे फिर्मिनो ने गोल करके लिवरपूल को 2-0 से आगे कर दिया।

लेकिन 97वें मिनट में ही मार्कस लोरेंटो ने गोल करके मुकाबला बराबरी पर ला दिया और फिर एल्वारो मोराटा ने गोल करके एटलेटिको मेड्रिड को 3-2 (एग्रीगेट स्कोर 4-2) से जीत दिला दी और मौजूदा चैंपियन लिवरपूल को बाहर कर दिया।

लिवरपूल की घर में 18 महीनों में यह पहली हार है।
 

Full View

Tags:    

Similar News