चंपावत पुलिस ने तेंदुए की खालों के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड की चंपावत पुलिस ने तेंदुए की खालों के साथ दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है और वन विभाग दोनोंं के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है।;
नैनीताल। उत्तराखंड की चंपावत पुलिस ने तेंदुए की खालों के साथ दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है और वन विभाग दोनोंं के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि दोनों तस्करों के नाम अजय टम्टा पुत्र कैलाश राम और खुशाल मेहरा पुत्र रतन मेहरा है और उधमसिंह नगर के खटीमा के रहने वाले हैं। दोनो तस्करों को पुलिस ने लोहाघाट थाना के चल्थी बैरियर सेे पकड़ा है। ये तेंदुए की खालों को लोहाघाट के कोट कुंवर से खरीद कर ला रहे थे और तराई में ऊंचे दामों पर बेचनेेे की इनकी योजना थी
श्री सिंह ने बताया कि दोनों तस्करों को विशेष आपरेशन समूह (एसओजी) एवं पुलिस की टीम द्वारा गुरुवार रात संयुक्त आपरेशन के बाद पकड़ा है। पुलिस को दोनों तस्करों से पूछताछ में काफी अहम जानकारियां मिली हैं। दोनों को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है। वन विभाग की ओर से तस्करों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
वन विभाग दोनों को अदालत में पेश करने की तैयारी में जुट गया है। श्री सिंह ने बताया कि पकड़ी गई खालों की लंबाई आठ फुट पांच इंच और सात फुट चार इंच है। विभाग ने दोनों तेंदुए की उम्र छह से सात वर्ष बताई है। पुलिस टीम ने तस्करी में प्रयुक्त हरियाणा नंबर की एक कार को भी जब्त कर लिया है।