दिल्ली सचिवालय में गिरगिट
दिल्ली सचिवालय में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक दो फुट लंबा गिरगिट जैसा दिखने वाला जीव घुस आया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-26 00:05 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक दो फुट लंबा गिरगिट जैसा दिखने वाला जीव घुस आया। मौजूद कर्मी जीव को देखकर डर गए और लगा जैसे कोई जहरीला जानवर है। इसी दौरान किसी ने वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों की टीम को फोन कर सूचित कर दिया।
वाइल्ड लाइफ से जुड़ी टीम ने आकर इसे पकड़ लिया और बताया कि यह एक विशेष समुदाय का गिरगिट है जो बिलकुल जहरीला नहीं होता है। हालांकि यह पहला मामला नहीं जब दिल्ली सचिवालय से रेंगने वाले जीवों को पकड़ा गया हो यहां पिछले साल भी करीबन चार फीट लंबा एक कोबरा सांप पकड़ा गया था।