ऐसे सारे बेरोजगारों को चुनौती, जो ज्ञान नहीं डिग्री बटोर रहे हैं!

ऐसे बेरोजगार जो डिग्री होने पर भी काम न मिलने का नाटक करते हैं उनसे मै कहना चाहूँगा कि आपने जिस विषय मे भी शिक्षा ली है;

Update: 2023-01-27 05:02 GMT
ऐसे बेरोजगार जो डिग्री होने पर भी काम न मिलने का नाटक करते हैं उनसे मै कहना चाहूँगा कि आपने जिस विषय मे भी शिक्षा ली है, मै दावे के साथ कह सकता हूँ, गहराई तो छोड़िए  किसी किताब की प्रस्तावना भी नहीं पढ़ी होगी। नकल से या जुगाड़ से डिग्री प्राप्त की होगी। दोषी आप स्वयं हैं ज्ञान के पीछे नहीं डिग्री के पीछे भागते हैं। ऐसे लोग सिस्टम का मजाक बनाने के लिए इसतरह के हथकंडे अपनाते हैं।
 
मुझे ऐसी ही एक बालिका मिली थी जिसने ग्वालियर में ही PGDM किया था, आपको बता दूँ कि PGDM वही मैनेजमेंट डिप्लोमा है जो देश के श्रेष्ठ संस्थान IIM भी देते हैं। अब इस लड़की का कमाल सुनिये। मेने उससे PGDM का फुल फॉर्म पूछा वह नहीं बता पाई।
 
मतलब डिग्री खरीद लो या छात्रवती के आधार पर चाप लो। ज्ञान व योग्यता जाए घी लेने। ऐसे ही कॉलेज खुले पड़े हैं हो ज्ञान तो बिल्कुल नहीं देंगे , हाँ डिग्री ज़रूर प्रथम श्रेणी की घर बैठे ही दे देंगे। उनका भी क्या दोष जब खरीदार बैठे हैं तो कचरा भी बिकेगा। फिर रोना रोया जाएगा कि देश मे बेरोजगारी है, पढ़े लिखे बेरोजगार दर दर नौकरी के लिए भटक रहे हैं। मेरे घर एक अशिक्षित बढई आया था, 700 रुपये की दिहाड़ी कमाता है।
 
एक सज्जन पढ़े लिखे नहीं है ऑटो के हुड बनाकर भी सम्पन्न हैं। एक अशिक्षित बिजली मिस्त्री , एक टीवी मिस्त्री... लंबी सूची है। इन्होंने कहीं बोर्ड नहीं लगाया अशिक्षित टीवी मिस्त्री, अशिक्षित बढई!!!! इन सभी को दिल से सलाम। इनके पास डिग्री नहीं है पर योग्यता है, ज्ञान है।
 
जो इनकी सफलता का राज है। थ्री इडियट्स देखकर भी देश के थ्री करोड़ युवा इडियट्स ये नहीं सीख पाए कि ज्ञान के लिए दौड़ना है, डिग्री के लिए नहीं। खेर फ़िल्म होती है देखो ताली पीटो, और भूल जाओ।  वैसे चाय का व्यवसाय भी ज्ञान के साथ करो तो कोई बुराई नहीं। चाय सुट्टा बार 3 लाख से शुरू कर रीवा के एक गरीब परिवार के युवा ने 100 करोड़ के टर्नओवर पर पहुँचा दिया। अब मेरा लेख भी पढ़ो, ताली पीटो और भूल जाओ। चलो सिस्टम को कोसते हैं!!! 
 
वैसे दिल तो चाहता है थ्री करोड़ इडियट्स में से कुछ भी प्रभावित होकर सफलता की कहानी लिख पाएं तो मिलियन डॉलर खुशी मिले!
Tags:    

Similar News