लुंगी पहनकर वाहन चलाने पर चालान महज अफवाह : गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आधी बांह की कमीज और लुंगी पहनकर वाहन चलाने पर चालान किए जाने की रिपोर्टों को खारिज करते हुए इसे महज अफवाह करार दिया है;

Update: 2019-09-27 01:02 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आधी बांह की कमीज और लुंगी पहनकर वाहन चलाने पर चालान किए जाने की रिपोर्टों को खारिज करते हुए इसे महज अफवाह करार दिया है।

श्री गडकरी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, “अफवाहों से सावधान...! नए मोटर व्हीकल एक्ट में आधी बांह की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाने और लुंगी बनियान में गाड़ी चलाने पर चालान काटने का प्रावधान नहीं है।”

ट्वीट में यह भी कहा गया कि गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब नहीं रखने, गाड़ी का शीशा गंदा होने और चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर भी चालान काटने का कोई कानून नहीं है।

उल्लेखनीय है कि नया मोटर वाहन अधिनियम एक सितंबर से लागू हुआ है। अधिनियम के तहत यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर पहले की तुलना में चालान की राशि 10 गुना तक बढ़ा दी गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News