चायवाले से अब चौकीदार बने पीएम मोदी, मोदी-शाह समेत कई मंत्रियों ने बदला नाम
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में चायवाले के बाद अब 2019 के लोकसभा चुनाव में चौकीदार बने प्रधानमंत्री मोदी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-17 15:08 GMT
नई दिल्ली। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में चायवाले के बाद 2019 के लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) चौकीदार शब्द को बनाने में जुट गई है।
रैलियों में खुद को देश का चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मैं भी चौकीदार का एक विडियो जारी किया था।
और अब प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे भी चौकीदार जोड़ लिया है। ट्विटर पर अब उनका नाम 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' हो गया है।
भाजपा के अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने भी अपने नाम में चौकीदार जोड़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' जोड़ लिया है।