छग : फुटबाल मैदान सहित 3 जगहों पर बिजली गिरने से 4 की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की 3 अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन झुलस गए;

Update: 2017-09-10 23:01 GMT

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की 3 अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन झुलस गए।

एक घटना में यहां चोंगरीबहार के खेल मैदान में बिजली गिरने की घटना में फुटबाल मैच देख रहे 3 दर्शक गंभीर रूप से झुलस गए। 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि रविवार को दोकड़ा थाना अन्तर्गत चोंगरीबहार गांव में गाज गिरने की घटना में सिद्धेश्वर राम (16) की भी मौत हो गई। बागबहार थाना अन्तर्गत ग्राम मुड़ाबहला में गाज गिरने की एक अन्य घटना भी हुई है। इसमें अपने खेत में काम कर रही हारावती कुजूर (30) आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

इसी तरह जशपुर जिले में रविवार को ही दोपहर पंडरापाठ क्षेत्र के बीजापाठ में आकाशीय बिजली गिरने की तीसरी घटना में 2 लोगों की भी मौत हो गई। 

उन्होंने कहा कि रविवार को ही दोकड़ा थाना अंतर्गत चोंगरीबहार के खेल मैदान में फुटबाल मैच के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 3 दर्शक झुलस गए इस मैच में आसपास के सैकड़ो दर्शक उपस्थित थे। बिजली की चपेट में आने वाले तीनों घायलों को उपचार के लिए कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News