छग : हंडिया पीने से 2 की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर में चावल से बने शराब यानी हंडिया पीने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई;

Update: 2018-01-27 22:47 GMT

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में चावल से बने शराब यानी हंडिया पीने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। 

यह घटना शुक्रवार की है। शुक्रवार को दरी टोला बस्ती के ग्रामीण गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करने के बाद दोपहर 12 बजे अपने घर लौटे और वहां पर उन्होंने हंडिया यानी चावल से बने शराब का सेवन किया। इससे कुछ घंटे बाद उनकी तबियत बिगड़ी और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। वहीं 17 बीमार ग्रामीणों का बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है।

एएनएम मैरी पन्ना ने कहा कि शुक्रवार को जैसे ही दो ग्रामीणों के तबियत बिगड़ने की सूचना मिली। तुरंत उन्हें बगीचा में इलाज के लिए लाया गया। चिकित्सकों ने जंगल राम (50 वर्ष) और भादो राम (45 वर्ष) की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए अंबिकापुर के लिए रेफर किया। अंबिकापुर ले जाते समय इन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News