केंद्र सरकार का ‘वन नेशन वन वैक्सीन’ का नारा पूरी तरह से विफल हो गया : डॉ. उरांव

झारखंड के वित्त मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार का वन नेशन, वन वैक्सीन का नारा पूरी तरह से विफल हो गया है;

Update: 2021-04-23 23:08 GMT

रांची। झारखंड के वित्त मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार का वन नेशन, वन वैक्सीन का नारा पूरी तरह से विफल हो गया है और स्थिति बिगड़ने पर सारी जिम्मेदारियां राज्य सरकार पर छोड़ दी गयी है।

डॉ. उरांव ने कोरोना संक्रमितों और उनके परिजनों की मदद के लिए रांची स्थित पार्टी कार्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार के इस रवैये से झारखंड जैसे पिछड़े राज्य पर 48 अरब रुपये का अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। इस वित्तीय बोझ के कारण अन्य विकास कार्यों पर भी प्रभाव पड़ना अवश्यंभावी है। उन्होंने केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों पर कोयला और पानी का बकाया रॉयल्टी के शीघ्र भुगतान के साथ ही केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में स्पेशल पैकेज उपलब्ध कराने की भी मांग की।

वित्त मंत्री ने कहा कि दुनिया में सबसे पहले भारत ने वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल की, जिसके लिए देश गौरवान्वित महसूस करता है। लेकिन वैक्सीनेशन के काम में आज भारत पूरी तरह से पिछड़ गया है। लोगों को उम्मीद थी कि देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन मिलेगा, लेकिन अब केंद्र सरकार इससे मुंह मोड़ने की कोशिश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News