जेट एयरवेज की बंदी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जेट एयरवेज की बंदी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है;

Update: 2019-04-20 01:46 GMT

बरेली। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जेट एयरवेज की बंदी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है ।

श्री यादव ने यहां चुनावी सभा के बाद शुक्रवार शाम यहां संवाददाताओं सें कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहली ऐसी सरकार है जो अपने वायदे के खिलाफ काम रही है। सरकार ने वायदा किया था कि करोड़ों नौकरी हर साल दी जाएंगी लेकिन

हर वर्ष करोड़ों नौकरी छिनी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को व्यापार बढ़ाने में मदद करनी चाहिए ,सरकार को बैंक की तरफ से भी जेट एयरवेज कम्पनी की मदद करनी चाहिए क्योकि जेट जैसे कम्पनी अगर डूब जाएगी

तो न जाने कितने लोगों का भविष्य डूब जाएगा, नौकरी और रोजगार छिन जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि कंपनियां घाटे में न जाए और ऐसा वातावरण बनाए कि कंपनियां काम कर सकें।

Full View

Tags:    

Similar News