नागा शांति प्रक्रिया समाप्त करने के लिए संकल्पित है केंद्र सरकार
नागालैंड के राज्यपाल एवं नागा शांति प्रक्रिया के मुख्य वार्ताकार आर एन रवि ने विभिन्न पक्षों के नेताओं के साथ शुक्रवार को नागालैंड की राजधानी कोहिमा में महत्वपूर्ण बैठक की;
नई दिल्ली। नागालैंड के राज्यपाल एवं नागा शांति प्रक्रिया के मुख्य वार्ताकार आर एन रवि ने विभिन्न पक्षों के नेताओं के साथ शुक्रवार को नागालैंड की राजधानी कोहिमा में महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक के साथ नागा शांति प्रक्रिया अपने समापन के और करीब पहुंच गया है।
श्री रवि के कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, “भारत सरकार ने नागा लोगों की इच्छाओं का सम्मान करते हए बिना किसी देरी के शांति प्रक्रिया का समापन करने के लिए दृढ़ संकल्प है।”
बयान में कहा गया, “बंदूक की छाया में अंतहीन बातचीत स्वीकार्य नहीं है। केंद्र सरकार मामले में सभी पक्षों से लोगों की इच्छाओं का ख्याल रखने और ‘निधार्रित समय’ के अंदर नागा शांति प्रक्रिया के सामान को असान बनाने की उम्मीद करती है।”
बयान में शांति प्रक्रिया के समापन में देर करने वाला रवैया अपनाने के लिए नागा समूह की आलोचना भी की गयी।